जमकर पीटने और माफी मंगवाने के बाद पुलिस को सौंपा, रिपोर्ट दर्ज
लखीमपुर खीरी। घर का सामान लेने बाजार जा रही एक युवती को सरेराह रोककर एक शोहदा उससे छेड़छाड़ करने लगा। युवती के शोर मचाने पर इकट्ठा हुई भीड़ ने शोहदे को पकड़ लिया और जमकर पीटा। माफी मंगवाने के बाद उसे कोतवाली पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। पीड़ित के पिता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। कोतवालीक्षेत्र निवासी एक किशोरी मंगलवार को घरेलू सामान लेने बाजार पहुंची थी। उसके मुताबिक रास्ते में अचानक एक शोहदे ने उसे आवाज देकर रोक लिया। फिर उससे आपत्तिजनक बातें करने लगा। विरोध करने पर शोहदे ने उससे छेड़छाड़ शुरू कर दी। किशोरी के शोर मचाने पर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और शोहदे को दबोच लिया। शोहदे से माफी मंगवाई और उसे जमकर पीटा। पूछताछ में शोहदे ने अपना नाम गांव मेंहदी निवासी इजहार बताया। सूचना पर पहुंची सदर कोतवाली पुलिस ने शोहदे को भीड़ से बचाया और थाने ले गई। यहां पहुंचे किशोरी के पिता ने आरोपी के खिलाफ थाने में तहरीर दी। प्रभारी निरीक्षक अजय प्रकाश मिश्रा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। उसे जेल भेजा जाएगा। गन्नेके खेत में बंधक बनाई गई किशोरी को छोड़ भागा अधेड़
मोहम्मदी। गन्ने के खेत में 10 जनवरी को सूखी पत्ती बांधने गई 14 वर्षीय किशोरी को दूसरे समुदाय के अधेड़ ने दबोच लिया। पूरी रात उसे बंधक बनाए रखा। परिवार वालों ने जब किशोरी की तलाश की तो वह सुबह गांव के बाहर छोड़कर भाग निकला। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। मामला दो समुदायों के बीच का होने से गांव में तनाव है। थानाक्षेत्र के एक गांव निवासी अनुसूचित जाति के व्यक्ति ने बताया कि ठंड अधिक होने के कारण उसकी पुत्री 10 जनवरी को गन्ने की सूखी पताई लेने गई थी। दूसरे समुदाय के 50 वर्षीय अधेड़ ने पुत्री को दबोच लिया। पूरी रात उसे बंधक बनाए रखा। किशोरी देर शाम तक जब घर नहीं पहुंची तो परिवार वालों को चिंता हुई। उन्होंने ग्रामीणों व परिवार वालों के साथ किशोरी की तलाश शुरू की। गन्ने के खेत भी खंगाले, लेकिन किशोरी का कोई पता नहीं चला। सुबह पुलिस को सूचना दी। तलाश से घबराए अधेड़ ने उसकी पुत्री को अगले दिन सुबह गांव के किनारे छोड़ दिया और भाग निकला। पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने सोमवार को चौथे दिन आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली। घटना से गांव में तनाव है। प्रभारी निरीक्षक संजय त्यागी ने बताया कि पुलिस ने आरोपी के घर और रिश्तेदारियों में छापामारा, लेकिन वह हाथ नहीं आया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






