लखीमपुर खीरी I की रिपोर्टिंग पुलिस चौकी उचौलिया क्षेत्र के सहिजना जमकर खनन माफिया शाम होते ही जेसीबी मशीन से धरती का सीना चीरने लगती है। जिससे रोड पर निकलने वालों राहगीरों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। मिट्टी खनन खेल में खनन विभाग और पुलिस विभाग कीं मिलींभगत से हो रहा है। भाजपा सरकार बनने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहली कैबिनेट की बैठक में कहा था कि उत्तर प्रदेश में बालू खनन और मिट्टी खनन पूर्ण रूप से से प्रतिबंधित रहेगा। लेकिन खनन माफियाओं के आगे उत्तर प्रदेश सरकार के अधिकारी नतमस्तक हो गए हैं। खनन माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि इन पर सरकार का कोई असर नहीं है। बताते चलें कि इसमें एक भाजपा नेता भी शामिल। इस सम्बन्ध मे जव पुलिस अधीक्षक खीरी से दूरभाष पर बात करनी चाही तो फोन रिसीव नहीं हुआ। उचौलिया पुलिस का कहना है कि मशीन शाहजहाँपुर ददरौल भाजपा विधायक मानवेंद्र सिंह की जे सी वी मशीन चल रही है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






