लखीमपुर खीरीI लगता है सरकार को अंदाजा था कि इस बार की ठंड अपने पिछले सारे रिकार्ड ध्वस्त करने वाली है। तभी उसने प्राइमरी स्कूलों में स्वेटर वितरण की व्यवस्था को तेजी से पटरी पर लाने की कवायद शुरू की। कवायद का असर दिखा और सोमवार को दैनिक जागरण की पड़ताल में ये तस्वीर भी साफ हुई कि जिले में अस्सी फीसद से अधिक बच्चों को स्वेटर बांट दिए गए हैं। हालांकि काफी संख्या में बच्चों को अभी भी स्वेटर नहीं बंट पाए हैं। 30 नवंबर तक सभी बच्चों को स्वेटर मिल जाए, इसे पूरा करने के लिए बीएसए और उनकी टीम को आलाधिकारियों से बधाई तो मिली, लेकिन कई जगहों पर बच्चों के स्वेटर के साइज का ध्यान नहीं रखा गया। किसी बच्चे को बड़े साइज को स्वेटर मिल गया तो किसी को छोटे साइज। इससे वे उसे पहन नहीं पा रहे हैं। हालांकि प्रशासन ऐसे स्वेटरों को बदलवाने की प्रक्रिया शुरू कर चुका है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






