उत्तर प्रदेश / लखीमपुर खीरी से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार नैमिष वर्मा की रिपोर्ट
लखीमपुर खीरी। उप स्वास्थ्य केंद्र रजागंज पर 2 अक्टूबर को गांधीजी व लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के उपलक्ष्य में स्वास्थ्य केंद्र पर एन एम व आशाओ ने मिलकर के लगाया झाडू। उप स्वास्थ्य केंद्र रजागंज में एन एम व आशाओ ने मिलकर ध्वजारोहण किया उसके पशचात गाँधी जी व लाल बहादुर शास्त्री जी का माल्याअर्पण किया तत्पशचात स्वच्छता अभियान में झाड़ू लगाकर अपने आस-पास स्वच्छ रखने का संकल्प लिया डॉक्टर सरोजिनी तिवारी L.H.B किरण पांडे एन एम, रीता एन एम आशा कुसुम लता, रीता, सुधा,विंदेश्वरी,रेखा देवी, उर्मिला, ममता आदि पूरा स्टाप उपस्थित रहा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






