लखीमपुर खीरी। थाना गोला कोतवाली क्षेत्र के करन पुर गांव निवासी कौशल किशोर की पुत्री रुबी गोला से एक डीलक्स बाइक पर बैठ कर आ रही थी जैसे ही वह ए एच सी ईट उधोग के पास पहुंची अचानक बाइक से नीचे सडक पर गिर गई सडक पर गिरते ही बाइक सवार आगे निकल गया और वही ईट उधोग पर खडे कर्मचारियों नें बाइक सवार को आवाज़ दी लेकिन वह वापस नही आया वही छात्रा सडक पर गिरनें के बाद पास पानी के गड्ढे में गिर कर पूरी तरह भीग गई छात्रा की पर्स मे उसके घर का फोन नम्बर मिला जिस पर वहां मौजूद लोगो ने फोन के माध्यम से सूचना परिचनों की दी उधर गोला कोतवाली क्षेत्र को फोन पर सूचना दी गई लेकिन वहा कोई पुलिस नही पहुंची मौके पर पहुंचे परिजनों ने बाइक पर बिठा कर फरधान सी एच सी ले गये जहां से उसे जिला अस्पताल भेज दिया गया है जहा उसकी हालत नाजुक बनी हुई है सोचने की बात यह है कि आखिर बाइक सवार ने लडकी को बाइक से गिरते हुऐ देखा लेकिन वह रुका क्यों नही इस घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






