सिद्धार्थनगर/खेसरहा। बेलौहा कस्बे स्थित विकास इंटर कॉलेज में 26 सितंबर से जनपद स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन होना है। इस प्रतियोगिता में जिले के राजकीय विद्यालय,सहायता प्राप्त विद्यालय एवं वित्तविहीन विद्यालयों के छात्र प्रतिभाग करेंगे। पहले यह आयोजन 23 सितंबर से 25 सितंबर तक होनी थी लेकिन पिच गीली होने के कारण यह प्रतियोगिता अब 26 सितंबर से 28 सितंबर तक होगी। 26 सितंबर को यह प्रतियोगिता प्रातः 10 बजे से कॉलेज के मैदान पर शुरू होगी। 26 सितंबर को 14 वर्ष के बालक एवं 19 वर्ष के बालिकाओं, 27 सितंबर को 17 वर्ष के बालकों एवं 28 सितंबर को 19 वर्ष के बालकों की प्रतियोगिता होगी। विकास इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रकाश सिंह ने बताया की डीआईओएस अवधेश नरायन मौर्या से हुई मौखिक वार्ता के अनुसार पिच का निरिक्षण करने के उपरान्त तिथि परिवर्तन का निर्णय लिया गया है। जनपद स्तरीय इस क्रिकेट प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि डुमरियागंज सांसद जगदम्बिका पाल होंगे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






