सिद्धार्थनगर/खेसरहा। ब्लॉक के परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों ने प्राथमिक शिक्षक संघ के आवाहन पर अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को पोस्टकार्ड भेजा। अपनी 12 सूत्रीय मांगों को पोस्टकार्ड में लिखकर शिक्षकों ने मुख्यमंत्री को प्रेषित किया। संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष गयानंद मिश्रा ने बताया कि कुल 12 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को पोस्टकार्ड प्रेषित किया गया है जिसमे पुरानी पेंशन बहाली, शिक्षकों का अपमान करने वाली प्रेरणा एप बंद होने, अंतर्जनपदीय ट्रांसफर, विद्यालयों में लिपिक और चपरासी की तैनाती, प्रत्येक स्कूल मे मूलभूत सुविधावों सहित कुल 12 मांगे हैं। संगठन मंत्री अश्वनी त्रिपाठी एवं प्रचार मंत्री इंद्रसेन सिंह ने बताया कि जब तक सरकार हमारी सभी मांगे नही मान लेती तब तक हम सरकार की कोई भी बात नही सुनेंगे। साथ ही यह भी बताया कि खेसरहा ब्लॉक से अभी तक कुल 250 पोस्ट कार्ड भेजा जा चुका है और लगातार पोस्टकार्ड भेजने की प्रक्रिया गतिमात है। इस अवसर पर नीरज मिश्र, अब्दुल रउफ, उमेश मिश्रा, भविष्य कौशिक, ज्ञानेंद्र समाधिया, उदयराज,डॉ अजय कुमार पांडेय, हिमांषु पांडेय,देशराज राय, गरिमा, दिव्यांशु सहित तमाम अध्यापकों ने अपनी मांगों को लेकर पोस्टकार्ड मुख्यमंत्री को प्रेषित किया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






