सिद्धार्थनगर। आज नौगढ़ रेलवे स्टेशन पर स्वच्छ भारत मिशन की जमीनी हकीकत जानने के लिए औचक निरिक्षण करने पहुंचे रेलवे के सहायक सुरक्षा आयुक्त बी के सक्सेना अपनी पूरी टीम के साथ नौगढ़ रेलवे स्टेशन पहुंचे,उनके साथ में निरिक्षण में पहुंचे सी आई बी गोंडा जयंतकुमार, निरीक्षक बलरामपुर गजेन्द्र मीणा,उप निरीक्षक आनंदनगर सी पी यादव भी साथ में पहुँचकर सफाई का हर एक जगह का विन्दुवार जायजा लिया। नौगढ़ स्टेशन के अधीक्षक केशवचंद श्रीवास्तव,पी डब्लू आई संजय कुमार व रेलवे कर्मचारियों के साथ साथ में वहाँ स्टेशन परिसर में मौजूद यात्रियों को भी स्टेशन पर स्वच्छ रखने की कसमें दिलाई गई जिसमे सभी यात्रियों और रेल कर्मचारी ने स्टेशन की सफाई में भरपूर सहयोग देने का संकल्प लिया। वहीँ पर गन्दगी से होने वाले बीमारी के बारे में विस्तार पुर्बक जानकारी दी गई कि हर यात्री रेलवे को अपना घर अपनी संपत्ति समझकर गन्दगी नही करेगा तो गन्दगी से होने वाली भयंकर बीमारी से बचा जा सकता है।
उसके बाद सहायक आयुक्त अपनी पूरी टीम के साथ नौगढ़ स्टेशन के एक छोर से दूसरे छोर तक बारीकी से सफाई के साथ व्यवस्था का भी जायजा लिए। अंत में स्टेशन अधीक्षक एवम पी डब्लु आई को सफाई एवम व्यवस्था संबंधी दिशा निर्देश दिया की स्टेशन को आप सबके देखरेख में नियमित साफ एवम स्वच्छ रखा जाये।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






