सिद्धार्थनगर/बांसी। आदर्श नगर पालिका परिषद बांसी द्वारा प्रतापनगर पंप हाउस में निर्मित लोहिया कांप्लेक्स के आवंटन का मामला कोर्ट में है। उसके बावजूद भी बिना किसी सरकारी अनुमति के कुछ लोगों द्वारा गोदाम बनाकर कब्जा कर रहे हैं जिसकी शिकायत जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर से सभासद ने की है।
जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर को दिए अपने पत्र में शंकरनगर वार्ड के सभासद रविन्द्र वर्मा ने कहा है कि नगर पालिका बांसी के प्रतापनगर वार्ड में पंप हाउस की जमीन पर बनाए गए लोहिया कांप्लेक्स में आवंटित दुकानों में अनियमितता बरते जाने की शिकायत गजेंद्र प्रसाद मौर्य पुत्र राम शंकर मौर्य मोहल्ला पटेलनगर बांसी द्वारा 15 जून 2017 एवं 7 जुलाई 2017 को तत्कालीन जिलाधिकारी को पत्र देकर आवंटन निरस्त करने और नए सिरे से आवंटन नियमानुसार कराने की मांग की थी। जिस पर तत्कालीन जिलाधिकारी ने 28 सितंबर 2017 को संपूर्ण तथ्यों से स्थानीय निकाय निदेशालय लखनऊ को अवगत कराते हुए पत्र भेजा था। सभासद रविन्द्र वर्मा का कहना है कि लोहिया कांप्लेक्स के आवंटन का मामला कोर्ट में विचाराधीन भी है। रविंद्र वर्मा ने कहा कि गत 19 जुलाई 2019 को इस बाबत नगर पालिका बांसी के अधिशासी अधिकारी को पत्र दिया गया पर कोई कार्यवाही नहीं हुई और कांप्लेक्स के अंदर कुछ लोग अवैधानिक तरीके से कब्जा करके अपना गोदाम बना रहे हैं। जिस पर आवश्यक कार्रवाई होना जरूरी है। बिना किसी सरकारी अनुमति के इस तरह से गोदाम बनाकर कब्जा करना पूरी तरह से अवैधानिक है। उन्होंने जिलाधिकारी से इस मामले में जांच करके आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की है।
इस संबंध में नगर पालिका परिषद बांसी के अधिशासी अधिकारी अरविंद कुमार का कहना है कि कांप्लेक्स के आवंटन का मामला कोर्ट के अधीन है। इसमें जो लोग भी कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं उन पर नगर पालिका द्वारा नोटिस भेजने की कार्रवाई की जा रही है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






