सिद्धार्थनगर/बांसी। नगरपालिका बांसी के नगर निवासियों व कस्बे के व्यापारियों द्वारा एन. एच. 233 के चौड़ीकरण व कस्बे से होकर जाने वाले ओवरब्रिज का विरोध जताया जा रहा हैं। जिसके तत्वाधान में लोगो ने सांसद जगदम्बिका पाल को ज्ञापन सौंपा। कस्बे वासियों के कहना है की एन. एच. 233 के हो रहे चौड़ीकरण में मकानों के ध्वस्तीकरण के बारे में सरकार द्वारा कोई नोटिस नही दिया जा रहा है और न ही एक भी रुपये का मुवावजा मिल रहा है। ऐसे में व्यापारियों द्वारा विरोध जताया जा रहा है व्यापारियों का यह भी कहना है कि कस्बे के बीचोबीच से ओवरब्रिज बन जाने से ब्रिज के नीचे की दुकान का भी कोई मतलब नही रह जायेगा ऐसे में सरकार को कोई और रास्ता निकालना चाहिये।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






