सिद्धार्थनगर/खेसरहा। खेसरहा स्थित सनराइज पब्लिक स्कूल में शिक्षक अध्यापक मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें सभी बच्चों के अभिभावक उपस्थित हुए। सभी अभिभावकों नेअपने बच्चों के क्लास टीचर्स से मुलाक़ात की। उनकी उपस्थिति, होम वर्क, प्रगति आदि पर चर्चा की। विद्यालय स्थित सभागार में सारे अभिभावक और छात्रों के बीच में अलग अलग काक्षावों के टॉपर छात्रों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक अमित पांडेय ने कहा कि हम छात्रों के उत्साहवर्धन हेतु समय समय से यह समारोह करते रहते है। इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापक अम्बिका पाठक, अम्बुज, आशीष, मनीष, सहित अभिभावक अवधेश, पवन,सुरेश, पंकज, रोशन, आदि उपस्थित रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






