सिद्धार्थनगर/सकारपार। सकारपार की घटना में आज प्रियंकु उर्फ़ रामेश्वर द्वारा खेसरहा थाने में तहरीर दी गई। । रामेश्वर ने अपनी तहरीर में लिखा है की सकारपार में मेरा राज मोबाइल के नाम से दूकान है। अख्तर अपने साथी(नाम अज्ञात) के साथ मेरे दूकान पर मोबाइल चार्ज कराने के लिए आया था। दोपहर में करीब 3 बजे मैं अपनी दुकान बंद करके जा रहा था इसलिए मैंने मोबाइल चार्ज करने से मना कर दिया। मैं अपनी भतीजी रिसु उम्र पाँच वर्ष के साथ मोटरसाइकिल से जा रहा था कि अख्तर और उसका साथी राजेश चाय वाले की दूकान के सामने मेरी गाडी रोककर मुझसे गाली गलौच करने लगे। इसके बाद अख्तर चौकी इंचार्ज वीरेंद्र मिश्रा को फ़ोन कर दिया। वीरेंद्र मिश्रा हेड कांस्टेबल महेंद्र प्रसाद के साथ आये और मुझे मारने लगे। इसके बाद मुझे चौकी पर ले गए। चौकी पर मेरे पिताजी योगेंद्र नाथ पांडेय आये और उनकी सिफारिश पर चौकी इंचार्ज ने मुझे छोड दिया। । तहरीर में रामेश्वर ने लिखा है कि मुझे काफी चोट लगी है।
खेसरहा थाने पर चौकी इंचार्ज वीरेंद्र मिश्र और हेड कॉन्स्टेबल महेंद्र प्रसाद के खिलाफ धारा 166, 323, 504 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






