लखीमपुर खीरीI के गोला गोकरण नाथ के समीप कोटवारा ग्राम के राजा वजाने-माने फिल्म निर्माता-निर्देशक मुजफ्फर अली की अगली फिल्म की शूटिंग भी गोला इलाके के कोटवारा में होगी। इसके अलावा वह एक टीवी सीरियल का निर्माण भी करेंगे। गुरुवार को लखीमपुर पहुंचे मुजफ्फर अली ने छात्रों, कलाकारों से मुलाकात के दौरान यह जानकारी दी।
सुप्रसिद्ध फिल्म निर्माता, निर्देशक उमराव जान, नूरी, जानिसार, आगमन, जैसी फिल्मों को बना चुके मुजफ्फर अली अब नए प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं। गुरुवार को वह अपनी पत्नी मीरा अली के साथ सिटी माण्टेसरी इण्टर कालेज में पहुंचे। यहां अली के भविष्य के फिल्म एवं सीरियल प्रोजेक्ट्स के लिए बच्चों की एक्टिंग का आडिशन भी हुआ। ऑडिशन में हिमा असलम, प्रियंका बख्शी, मुस्कान माथुर, अनुराग जायसवाल, ध्रुव सेठ, आयुष मिश्रा, सिमरन कौर, दिव्यांश अवस्थी आदि ने अपने हुनर का परिचय दिया। विद्यालय के शिक्षक अश्वनी कुमार शुक्ला ने बोर्ड पर मुजफ्फर अली का स्केच बनाकर उन्हें समर्पित किया। इसके बाद सिटी माण्टेसरी स्कूल व मुजफ्फर अली कम्यूनिकेशन आफ फाइन आर्ट के निदेशक सलीम खान और विद्यार्थियों द्वारा डीएम आवास रोड पर बनाई गयी सड़क सुरक्षा ओपेन आर्ट गैलरी का भी निरीक्षण किया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबन्धक प्रेमशंकर सेठ, संचालक विशाल सेठ, संचालिका लेखनी सेठ, सूफी गुरू मियां साहब, आर्ट गैलरी की सह निदेशिका साक्षी जुनेजा, प्रधानाचार्या प्रतिभा गुप्ता, शिक्षक बलराम अवस्थी, विनीत, ज्ञान के अतिरिक्त भारी संख्या में विद्यार्थी और विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






