सिद्धार्थनगर/खेसरहा। आज बुधवार को उत्तरप्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय आह्वान पर 12 सूत्रीय मांगों के समर्थन में विकास क्षेत्र खेसरहा के ब्लॉक संसाधन केंद्र पर धरना दिए ब्लॉक के शिक्षक धरने में भारी संख्या में उपस्थित हुए धरने की अध्यक्षता करते हुए संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष गयानंद मिश्र ने पुरानी पेंशन बहाली शिक्षकों की पदोन्नति कैशलेश चिकित्सा अंतर्जनपदीय स्थानन्तरण प्रत्येक विद्यालय में RTE मानक के अनुसार शिक्षक एवम अन्य सुविधाए देने सहित अन्य मांगों पर अपना विचार रखा और कहा कि इन मांगों को बिना पूरा किये हम सरकार का कोई फ़रमान नहीं मांगेंगे।
प्रेरणा एप्प का एक सुर से सभी शिक्षकों ने विरोध किया और कहा सरकार एक तो हमारी कोई मांग न मान रही उल्टे हमें समाज में बदनाम करने का घृणित कार्य कर रही है जिसको शिक्षक समाज कभी बर्दास्त नहीं करेगा।
प्राथमिक शिक्षक संघ की 12 सूत्रीय मांगे निम्न हैं–
1-उत्तर प्रदेश में 1 अप्रैल 2005 से पूर्व लागू पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल की जाय।
2. उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषदीय प्राथमिक विद्यालय में न्यूनतम 5 सहायक अध्यापक व एक प्रधानाध्यापक एवं प्रत्येक उच्च प्राथमिक विद्यालय में तीन सहायक अध्यापक व एक प्रधानाध्यापक की संख्या के आधार पर शीघ्र ही शिक्षकों की नियुक्ति की जाय तथा नियुक्त शिक्षकों की प्रधानाध्यापक के पद पर पदोन्नति की जाय।
3.विद्यालयों में मूलभूत सुविधाओं यथा फर्नीचर, विद्युत, पंखे, चहारदीवारी, शुद्ध पेयजल आदि की सुविधा उपलब्ध कराई जाए।
4 – उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषदीय प्रत्येक विद्यालय में लिपिक एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की नियुक्ति की जाय।
5-” प्रेणा एप”* प्रणाली परिषदीय विद्यालयों में लागू करने पर तत्काल रोक लगायी जाय।
6- एक ही परिसर में स्थित एक से अधिक प्राथमिक अथवा उच्च प्राथमिक विद्यालयों के संविलयन पर तत्काल रोक लगायी जाय 7- प्रदेश के दूर दराज एवं एशप्रेशनल जनपदों सहित सभी जनपदों में कार्यरत शिक्षकों के उनके गृहजनपद में अन्तर्जनपदीय स्थानांतरण शीघ्र किये जायें।
8- प्रदेश के शिक्षकों की *17140/-* व *18150/-* न्यूनतम वेतन की विसंगति दूर की जाय।
9- प्रदेश के शिक्षकों को राज्य कर्मचारियों की भांति *ए. सी.पी. व 'कैशलेश' चिकित्सा सुविधा का लाभ दिया जाय।
10- प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में ग्रीष्मावकाश के स्थान पर शिक्षकों को 40 दिन का उपार्जित अवकाश एवं प्रत्येक माह के द्वितीय शनिवार का अवकाश प्रदान किया जाय।
11- प्रत्येक विद्यालय पर शिक्षकों को उनके वेतन क्रम के आधार पर आवासीय सुविधा उपलब्ध करायी जाए।
12- उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषदीय विद्यालयों में बेसिक शिक्षा विभाग तथा प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा अन्य किसी विभाग के अधिकारी या कर्मचारी के निरीक्षण पर रोक लगायी जाय।
संघ ने कहा है कि उक्त माँग को शासन द्वारा बिना पूर्ण किये हम शिक्षक प्रेरणा एपलीकेशन जो किसी भी दशा में शिक्षक हित मे नही है, से सेल्फ़ी कदापि नही भेजने का निर्णय लिया है।
इसी क्रम में के क्रम में बुद्धवार को 02:00 बजे से 05:00 बजे तक एक दिवसीय धरने का आयोजन BRC खेसरहा पर किया गया।
धरने को इन्द्रसेन सिंह अश्वनी त्रिपाठी पीयूष पांडेय राकेश पांडेय परमहंस मिश्र आदित्य पांडेय आदि ने भी संबोधित किया। धरने में ब्लॉक मंत्री उमेश मिश्र भविष्य कौशिक शिवेंद्र सिंह फौजदार राजेश्वर मिश्र अजय पांडेय राममिलन मो अकरम अखिलेश सिंह देवेंद्र पांडेय उदयराज मो अकबाल रोशन अली नीरज मिश्र उमेश मिश्र सागर कुमार सहित सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






