सिद्धार्थनगर/खेसरहा। व्हाट्सएप के किसी भी ग्रुप में बिना सोचे समझे न जुड़े न ही किसी ग्रुप में फालतू लोगो को जोड़ें। जी हां इसी मामले में आज खेसरहा थाने में 67ए आईटी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। क्षेत्र के बेलौहा कस्बे में बेलवालगुनही नाम का एक व्हाटअप ग्रुप चल रहा था जिसके एडमिन कस्बे के ही दो युवक दीपक यादव उम्र करीब 16 वर्ष और शाहिल उम्र करीब 16 थे। इस ग्रुप में कुछ दिन पहले एक अश्लील पोस्ट अमजद उर्फ़ शराकत पुत्र शौकत नाम के व्यक्ति ने कर दी थी जो की बेलवालगुनही का ही रहने वाला है। अमजद गुजरात में रहकर कमा रहा था और इसी ग्रुप में जुड़ा था। इस मामले में अमजद की तलाश खेसरहा पुलिस को काफी दिनों से थी। अमजद के खिलाफ 67ए आईटी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






