सिद्धार्थनगर/खेसरहा। बेलौहा में बांसी खलीलाबाद मुख्य सड़क के किनारे गड्ढा खुदा है। कस्बे में सड़क किनारे जमीन के अंदर से पाइप द्वारा केबल डाला जा रहा है। जगह जगह पर गड्ढा खोदकर इस केबल को जोड़ा जाता है। इसी क्रम में कस्बे में बीच चौराहे पर नर्मदा पांडेय के घर के सामने करीब 15 दिन से यह गड्ढा खोद कर छोड़ दिया गया है। जिसमे मंगलवार को तड़के सुबह एक गाय गिरी हुई मिली। यह गाय रात में ही गिरी या सुबह किसी को जानकारी नहीं लेकिन तड़के सुबह जब लोग उठे तो गाय गड्ढे में गिरी थी। स्थानीय लोग अशोक कुमार, फूलचंद, खालिक, नर्मदा पांडेय, अखिलेश मिश्रा, शिवकुमार, पंकज, राजकुमार आदि की मदद से काफी मसक्कत के बाद गाय को गड्ढे से निकाला जा सका। जिम्मेदारों को इस बात की सुध नही की खुदा गड्ढा हादसों को दावत दे रहा है। शायद गड्ढा खोदकर जिम्मेदार यह भूल गए हैं की इसे पाटना भी है। यह गड्ढा सड़क की पटरी पर खुदा है यदि वाहन चालक ध्यान नही देगे तो कोई भी अप्रिय घटना घट सकती है। कसबा निवासी पवन मिश्रा ने बताया कि इसी गड्ढे में तीन दिन पहले एक कुत्ता गिर गया था जिसे कमलेश, पप्पू, अमित, प्रशांत आदि लोगों ने निकाला था। स्थानीय लोगो ने केबल का काम तत्काल पूर्ण कर गड्ढे को पाटने की मांग की है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






