सिद्धार्थनगर/खेसरहा। विकास क्षेत्र खेसरहा के सभी परिषदीय स्कूलों में संचारी रोग को लेकर समय समय पर रैली निकलाकर लोगो को जागरूक किया जाता है। इसी क्रम में विकास खंड स्थित प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक विद्यालय देवगह के छात्रों ने संचारी रोग नियंत्रण जागरूकता को लेकर रैली निकाला। पूरे गाँव में घूम कर बच्चों ने आम जन को रोगों से बचाव हेतु जागरूक किया। छात्र अमरेश जोर जोर से नारा लगा रहा था 'चूहा मच्छर और छछुंदर'आने न दो घर के अंदर'। छात्रा खुशबू और रेशमा चिल्ला चिल्ला कर लोगो से कह रहे थे 'जैसे ही हो कोई बुखार सरकारी अस्पताल में कराओ उपचार'। छात्रों ने लोगो को यह भी सन्देश दिया की उत्तर प्रदेश ने ठाना है, दिमागी बुखार भगाना है।
पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य शैलेंद्र नाथ त्रिपाठी ने बताया कि रोगों से लोगो को जागरूक करने हेतु छात्रों द्वारा रैली निकाली गयी। समय समय पर विभाग के आदेशानुसार ऐसे कार्यक्रम हम आयोजित करते रहते हैं। इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापक घनशाम प्रसाद, ज्ञानेंद्र समाधिया, मनोज कुमार, अवधेश शुक्ल, राजकुमार आदि उपस्थित रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






