सिद्धार्थनगर/बांसी। कोतवाली बांसी अंतर्गत बांसी नौगढ़ हाईवे पर एक ट्रैक्टर के पलट जाने से उस पर सवार 12 वर्षीय किशोर की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक के घर वालों के कहने पर इस मामले में पुलिस ने कोई मुकदमा पंजीकृत नहीं किया। बांसी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गनवरिया निवासी संपत का 12 वर्षीय पुत्र विकास ट्रैक्टर पर सवार होकर रविवार की दोपहर नौगढ़ की तरफ जा रहा था। कोतवाली क्षेत्र के ही ग्राम बभनी टोला करही निवासी राजबहादुर ट्रैक्टर मालिक ट्रैक्टर खुद चला रहे थे। जैसे ही यह लोग फजीहतवा नाले के निकट मोड़ पर पहुंचे, वही असंतुलित होकर ट्रैक्टर पलट गई, जिसके नीचे दबकर मौके पर ही 12 वर्षीय विकास की मौत हो गई। आनन-फानन में घटना की सूचना थाना कोतवाली पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचायतनामा करने के बाद लाश परिजनों को सौंप दिया है। बांसी कोतवाली के उपनिरीक्षक रविकांत मणि त्रिपाठी ने बताया कि मृतक के परिजनों ने कहा कि वे कोई कार्यवाही नहीं करना चाहते, इसलिए लाश उनको सौंप दिया गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






