लखीमपुर खीरी I ईसानगर क्षेत्र में बीते बुधवार को देर रात अनजाने में भोजन में मछली की जगह छिपकली खाने के बाद 60 वर्षीय बुजुर्ग की अचानक हालत गंभीर हो गयी। गंभीर अवस्था मे परिजनों ने बुजुर्ग को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ईसानगर में भर्ती कराया जहां हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने उसे जिला मुख्यालय रेफर कर दिया। थाना ईसानगर क्षेत्र के ग्राम सिकटिहा मजरा चपकहा निवासी गोबरे 60 पुत्र नज्जु की बहू बीती रात घर मे बनी मछलियां बना रही थी उसी समय कहीं से कढ़ाई में छिपकली गिर गयी जो मछलियों के साथ मे पक गयी। अंधेरे में छिपकली की जानकारी न होंते हुए बहु द्वारा गोबरे की लिए परोसे गये भोजन में चली गयी। जिसका कुछ भाग खाने के बाद गोबरे कि अचानक तबीयत खराब होने लगी। अचानक हालत गंभीर होते देख परिजनों ने उजाले का प्रबन्ध कर जब परोसी गयी थाली में देखा तो उसमें छिपकली होने की पहचान कर आनन फानन में गोबरे को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ईसानगर में भर्ती कराया जहां हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां उसका इलाज जारी है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






