लखीमपुर खीरी I आदर्श ग्राम पंचायत रायपुर में के प्राइमरी स्कूल में दंगल प्रतियोगिता हुई। इसमें इलाके समेत दूरदराज के करीब साठ पहलवानों ने भाग लिया। चैलेंजिंग कुश्ती बहराइच जिले के वाहिद ने जीतकर पुरस्कार हासिल किया। चितिहा गांव के उपविजेता पहलवान सुनील को भी कमेटी ने पुरस्कृत किया।
दंगल प्रतियोगिता का शुभारंभ विधायक शशांक वर्मा ने फीता काटकर व पहलवानों का हाथ मिलवाकर किया। इस दौरान हुई कुश्तियों में रायपुर के मनजीत ने शारदानगर के वीरेंद्र पहलवान को हराकर कुश्ती जीती। मिर्जागंज के नौशाद ने पकरिया के पहलवान कुक्कू को हराया। रायपुर के नितिन ने बनवीरपुर के अमन को पछाड़ा। कुल्हौरी के राहुल ने पकरिया के पहलवान कल्लू को पटखनी दी। चैलेंजिंग कुश्ती में बहराइच जिले के पहलवान वाहिद ने चितिहा के सुनील को हराकर ग्यारह सौ रुपए का पुरस्कार पाया। उपविजेता सुनील को कमेटी ने पांच सौ रुपए का पुरस्कार दिया। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल कल्लू पहलवान रायपुर और हरजीत खैरीगढ़ थे। ग्राम प्रधान जोड़ीलाल, रामप्रताप विश्वकर्मा, बल्देव सिंह, सुरेंद्र मिश्र, हरदेव सिंह, मुख्तियार अली, सुमेर पहलवान, राजकरण, रग्घू, भाग सिंह विशाल सोनी आदि ने कुश्ती का लुत्फ लिया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






