लखीमपुर खीरीI के विकास खंड मितौली सभागार में उप जिला अधिकारी मितौली अखिलेश यादव की अध्यक्षता में व तहसीलदार मितौली की उपस्थित में तहसील दिवस हुआ प्रारंभ जिसमें समस्त विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद लेखपालो ने किया तहसील दिवस का सामूहिक बहिष्कार अपनी मांगों को लेकर एक दिवसीय धरने पर बैठे।