लखीमपुर खीरीI मे बच्चा चोरी महज एक अफवाह है। इसके प्रति पुलिस लोगों को जागरूक कर रही है। सोमवार को नीमगांव थाना प्रभारी ने ग्राम बरूई में पर्चे बांटे और लोगों को बताया कि बच्चा चोरी महज एक अफवाह है। किसी को भी बच्चा चोर समझ कर पीटे नहीं। अगर कोई संदिध दिखता है तो इसकी पुलिस को सूचना दे। अभी तक जिले में एक भी बच्चा चोरी की घटना नहीं हुई है। बच्चा चोरी महज एक अफवाह है। अभी तक जिले में एक भी ऐसी घटना नहीं हुई। जिससे कोई बच्चा चोरी हुआ हो। लेकिन फिर भी रोज जिले में ऐसी घटनाएं हो रही हैं, जिसमें भीड़ किसी न किसी व्यक्ति को पीटकर घायल कर दे रही है। पुलिस किसी तरह ऐसे लोगों को बचा ले रही है। भीड़ के खिलाफ मुकदमे भी दर्ज किए जा रहे हैं। लेकिन फिर भी यह घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। एसपी पूनम ने पूरे जिले की पुलिस को आदेश दिया है कि वह पंपलेट छपवा कर लोगों में बांटे और उनको जागरूक करें। ताकि बच्चा चोरी के नाम पर जो बेकसूर लोग पीटे जा रहे हैं। उनको बचाया जा सके और ऐसी घटनाएं न हो। एसपी के आदेश पर पूरे जिले की पुलिस ने पंपलेट बांटकर लोगों को जागरूक करना शुरू कर दिया है। सोमवार को नीमगांव थाना प्रभारी गौरी शंकर पाल ने अपनी सरकारी गाड़ी से अपने क्षेत्र में एलान किया कोई भी बच्चा चोरी की घटना नहीं हो रही है। अभी तक कोई भी बच्चा चोरी नहीं हुआ और न ही कोई बच्चा चोर गिरोह घूम रहा है। लोग इसकी अफवाह न फैलाएं नहीं तो उनके ऊपर कार्रवाई होगी। भीड़ किसी भी व्यक्ति को न पीटे। अगर कोई संदिग्ध दिखता है तो इसकी सूचना पुलिस को दें। पुलिस ने नीमगांव थाने क्षेत्र के सैकड़ों लोगों में पंपलेट भी बांटे हैं। कल यह कार्यक्रम ग्राम बरूई मैं रखा गया था जिसमें थाना प्रभारी नीमगांव गौरी शंकर पाल व उनके हमराही साथी सतीश कुमार, राजेश यादव, अर्जुन तोमर, ग्राम प्रधान पति आरके वर्मा, कोटेदार अशोक कुमार श्रीवास्तव, देवतादीन भार्गव, ग्राम बरूई के ग्रामीण रामपाल वर्मा, महेंद्र वर्मा रमेश वर्मा पूर्व बीडीसी बलारी गुप्ता, बृजेश वर्मा, अंकित वर्मा, धर्मेंद्र जायसवाल, अरविंद वर्मा ग्राम लालनपुर, मीडिया प्रभारी मुकेश वर्मा प्रांशु वर्मा व काफी संख्या में लोग मौजूद रहे
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






