सिद्धार्थनगर/बाँसी। बांसी कोतवाली आज पीस कमेटी की बैठक आहूत की गई। यह बैठेक आगामी त्यौहार गणेश चतुर्दशी व मोहर्रम के मद्देनजर शांति व्यवस्था के संबंध में थी। बैठेक को एसडीएम बांसी प्रबुद्ध सिंह ने संबोधित किया। आपसी भाईचार शांति व सौहार्द कायम करने हेतु यह बैठक आहुत की गई। इस बैठक में नगर व ग्रामीण क्षेत्र के सम्मानित व्यक्ति व नागरिक सम्मिलित हुए।
इस अवसर पर एस आई रविकांत मणि,एस आई शशांक सिंह,एस आई सुरेन्द्र सिंह, एस आई जीवन त्रिपाठी सहित मय स्टाफ मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






