लखीमपुर खीरी I जिले के क्षेत्रीय भाजपा विधायक सौरभ सिंह सोनू शनिवार को रहजनियां गांव पहुंचे। शाहजहांपुर सड़क हादसे में मारे गए रहजनियां गांव निवासी लोगों के घर पहुंचकर विधायक ने परिजनों को ढांढस बधाया एवं हर सम्भव मदद का भरोसा दिया। शाहजहांपुर के जमुका तिराहे पर 27 अगस्त को एक ट्रक मैजिक पर पलट गया था। एनएच 24 पर हुए इस हादसे में 17 लोगों की मौत हो गई थी। हादसे में मरने वाले तीन लोग मैगलगंज थाना क्षेत्र के थे। रहजनियां गांव निवासी मां आरती और उनके दो मासूम बेटे अर्पित 11 व अमन 6 भी मौत के मुंह में समा गए थे। जबकि आरती का एक बेटा विशाल गम्भीर रूप से घायल हो गया था। शनिवार को क्षेत्रीय विधायक सौरभ सिंह सोनू ने रहजनियां गांव पहुंच कर मृतकों के परिजनों को ढाढस बधाया। इस दौरान आलोक शुक्ला, बालेश्वर सिंह, संदीप पांडे, जितेंद्र सिंह, अनिल वर्मा मामा, सुक्खा सिंह, प्रशांत तिवारी सहित काफी लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






