लखीमपुर खीरीI जिले के अमीरनगर से रेहरिया जाने वाले लिंक मार्ग पर परसपुर चौराहा पर पिकअप बाइक की आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में बाइक चालक की मौत हो गई जबकि बाइक पर सवार पत्नी गंभीर रूप से जख्मी हो गई। हादसे के बाद पिकअप चालक पिकअप छोड़कर फरार हो गया। बताया जाता है कि युवक की छह जुलाई को शादी हुई थी। मायके से पत्नी को विदाकराकर बाइक से अपने घर जा रहा था। रास्ते में यह हादसा हो गया। राजगढ़ निवासी नीलकमल (24) अपनी पत्नी जूली के साथ ससुराल मूङा विष्णु से अपने गांव राजगढ़ वापस आ रहा था। परसपुर चौराहे पर पहुंचा रेहरिया की तरफ से अमीरनगर की ओर जा रही तेज गति से पिकअप ने बाइक में टक्कर मार दी। इसमें बाइक चालक नीलकमल की हादसे में मौत हो गई जबकि पत्नी जूली गंभीर रूप से जख्मी हो गई। जूली को सीएचसी मोहम्मदी से लखीमपुर के लिए रेफर किया गया। मृतक नीलकमल की इसी आठ जुलाई को शादी हुई थी। मौत से परिवार में कोहराम मच गया। नीलकमल की मौत से उसके माता पिता भाई राजकमल, प्रेमू, रितेश, मंजेश बहन रोशनी का रो- रो कर बुरा हाल है। नील कमल अपनी पत्नी की दूसरी विदा कराकर वापस अपनी ससुराल से घर आ रहे थे। बाइक सवार हेलमेट नही पहने था।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






