लखीमपुर खीरी| की कोतवाली मोहम्मदी के सैदापुर गांव में मंगलवार की रात लगभग 9 बजे तीन अज्ञात संदिग्ध हमलावरों ने कमरे में रास्ते की तरफ लगी खिड़की की जाली को तोड़कर चारपाई पर सो रहे आठ वर्षीय बालक के सर में किसी नुकीली चीज से हमला कर जख्मी कर दिया। सैदापुर निवासी शंभू नाथ पत्नी सुनीता देवी तीनों बच्चों के साथ कमरे के अंदर सो रहे थे। खिड़की की तरफ पङी चारपाई पर 8 वर्षीय पुत्र राजकुमार, पुत्री संजना देवी 6 वर्ष, पुत्री शिवांगी 2 वर्ष सो रहे थे। शंभूनाथ भी सोने लगा था पत्नी सुनीता देवी ने बताया कि वह जाग रही थी। उसी समय तीन संदिग्ध लोगों ने खिड़की की जाली तोड़कर पहले बालक को खींचने की कोशिश की और उसी समय सर पर किसी नुकीली चीज से वार कर दिया। जिसमें बालक जख्मी हो गया। पति-पत्नी के शोर मचाने पर गांव वाले मौके पर आ गए, तब तक संदिग्ध हमलावर वहां से भाग निकले जिनका गांव वालों ने पीछा भी किया लेकिन रात्रि का लाभ उठाकर संदिग्ध तीनों गन्ने के खेत में छुप गए। गांव वालों ने रात्रि में ही अमीरनगर पुलिस चौकी प्रभारी केके यादव को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने भी गन्ने के खेत में संदिग्ध हमलावरों को तलाश किया लेकिन नहीं मिले। शंभू नाथ ने मोहम्मदी कोतवाली में अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दे दी है। गांव वालों में इस बात को लेकर दहशत है कि कहीं यह किडनी चोर गिरोह के लोग तो नहीं थे। पुलिस का कहना है कि तहरीर मिली है जांच के लिए दो टीमें गठित की गई है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






