सिद्धार्थनगर/बाँसी। थाना कोतवाली बांसी अंतर्गत धुसहा गांव में एक 24 वर्षीय नवविवाहिता का शव फंदे से लटकता हुआ मिला जिसे पुलिस ने बरामद किया लाश का पंचनामा करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गेय है। घटना आज तकरीबन 2 बजे की बताई जा रही है। थाना गोल्हौरा के गोठवा गाँव के निवासी अंबिका प्रसाद तिवारी की पुत्री संगीता मिश्रा (24) की शादी थाना कोतवाली बांसी के धुसहा गांव निवासी संतोष मिश्रा के साथ हुई थी। गुरुवार की अपरान्ह लगभग 2 बजे संगीता की लाश कमरे में फंदे से लटकती हुई पाई गई। इसकी सूचना पाते ही सब इंस्पेक्टर रविकांत मणि त्रिपाठी, विजय प्रताप तथा सुरेंद्र सिंह घटनास्थल पर पहुंचे। घटनास्थल का मुआयना एसडीएम बांसी प्रबुद्ध सिंह तथा क्षेत्राधिकारी नईम खान मंसूरी ने भी किया। एसडीएम बांसी की मौजूदगी में लाश का पंचनामा किया गया और लाश को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया। मृतका के पिता अंबिका प्रसाद तिवारी ने थाना कोतवाली बांसी में तहरीर देकर दहेज हत्या का मुकदमा मृतका के पति संतोष और संतोष की बहन पर पंजीकृत कराया है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने दोनों आरोपितों के विरुद्ध धारा 304 बी तथा 3/4 दहेज उत्पीड़न का मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। क्षेत्राधिकारी नईम खान मंसूरी ने बताया कि लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है तथा मामले की विवेचना वह स्वयं कर रहे हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






