लखीमपुर खीरी जिले के अंतर्गत गोला गोकरण नाथ की एक घटना सामने आई है जिसमें एक फर्जी माइक्रो फाइनेंस कंपनी द्वारा लाखों की ठगी का मामला सामने आया है किन्ही तीन परिचितों के बुलाकर एक फर्जी माइक्रो फाइनेंस कंपनी खुलवा कर लगभग 98 सदस्यों को फर्जी लोन कार्ड यीशु करके उनसे किस्त प्रत्येक सदस्य से ₹990 जमा करवाकर फर्जी रसीद बना दी और प्रत्येक सदस्य से फाइनेंस की रकम ₹30000 खाते में शाम तक ट्रांसफर हो जाने की बात कही रातों-रात वहां से फरार हो गई कंपनी जिसकीसभी सदस्यों को लगभग ₹97020 का नुकसान हो गया पीड़ितों जाएं तो जाएं कहां कोई उनकी सुनने वाला नहीं है अगर इसी तरह फर्जी कंपनियां आम जनता को दस्ती रहेगी तो कौन करेगा इन कंपनियों पर विश्वास
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






