लखीमपुर खीरी| प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी सावन के इस पावन माह में पूरे उत्तर प्रदेश में भोले के जयकारे गूंज रहें हैं। जिसमें भारी मात्रा में कांवड़िया जल चढ़ाने के लिए दूर-दूर से भोले के स्थानों पर जा रहें हैं। वहीं जनपद लखीमपुर खीरी में सबसे बड़ी तहसील माने जाने वाली निघासन जिसमें आने वाली ग्राम पंचायत खैहरनी में सरयू नदी से जल भरकर कांवरियों का जत्था खीरी जिले का प्रसिद्ध मंदिर छोटी काशी गोला गोकर्णनाथ के लिए हुआ रवाना जिसमें इस वर्ष खैरहनी से कांवरियां एक टुकड़ो में लगभग 300 से अधिक कांवरियों का जत्था सुंदर सुंदर झांकियों के साथ प्रर्दशन करते हुए रवाना हुआ। पहली कांवरियों की टोली खैहरनी ग्राम पंचायत प्रधान श्री, संतोष कुमार, घासीराम लोधी, बी डी सी मंशाराम, भगवती प्रसाद, ओमकार मौर्या, गप्पू लोधी, मुन्ना भास्कर व मुस्लिम समुदाय के लोग सहित अन्य भारी संख्या में लोग मौजूद रहे, इसी गांव से छोटी काशी गोला गोकर्णनाथ के लिए पहली कांवरियों की टुकड़ी रवाना हुई एवं मुस्लिम समुदाय के लोग भी शामिल रहे इस प्रकार बोल बम तथा शिव की भक्ति में लीन होकर दोनों कांवड़ियों का जत्था प्रसिद्ध मंदिर छोटी काशी गोला गोकर्णनाथ के लिए रवाना हुआ इस मौके पर गांव से काफी संख्या में महिलाएं व पुरुष, बच्चों ने गांव से लगभग एक किलोमीटर तक विदाई दी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






