लखीमपुर खीरी|जिले के अंतर्गत थाना क्षेत्र कोतवाली हैदराबाद की घटनाएं सामने आई है जिसमें एक ग्रामीण ने प्रधान की दबंगई से परेशान होकर पेड़ में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली दरअसल मामला इस प्रकार है कि मृतक ओम प्रकाश पुत्र हेमराज निवासी ग्राम जिगनाहा खानपुर रहने वाला था चुनावी रंजिश को लेकर ग्राम प्रधान लाल बहादुर द्वारा लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था जिसकी शिकायत कई बार उच्चाधिकारियों से की परंतु कोई कार्यवाही नहीं होने के कारण ग्राम प्रधान के हौसले और बुलंद हो गए और वह तरह-तरह के तरीकों से मृतक व उसके परिवार को परेशान करता रहा कि मृतक ओम प्रकाश के खेत में चक मार्ग की पटाई कराई जाने लगी जिसका मृतक ओमप्रकाश ने विरोध किया तथा क्षेत्रीय लेखपाल को ले जाकर पैमाइश कराई जिसमें लेखपाल द्वारा चक मार्ग रघुनाथ प्रसाद पुत्र राम भजन के खेत में चक मार्ग निकला प्रधान का काफी करीब होने के कारण लेखपाल के चले जाने के उपरांत प्रधान ने जबरदस्ती ओमप्रकाश के खेत में जबरन चक मार्ग पटवा दिया जिससे मृतक ओम प्रकाश की काफी भूमि चक मार्ग में चली गई प्रार्थी न्याय की तलाश में भटकता रहा परंतु मृतक ओम प्रकाश को को कहीं न्याय नहीं मिल पाया प्रधान द्वारा मृतक ओम प्रकाश व उसके परिवार को जान से मारने की लगातार धमकी मिल रही थी आज गांव में स्कूल के पास ओमप्रकाश का लटकता हुआ शव बरामद हुआ जांच पर पुलिस बल मौजूद रहा
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






