बुधवार को सदन में लगे झटके से अभी उबर भी नहीं पाई थी कि मध्य प्रदेश नदी न्यास के अध्यक्ष कंप्यूटर बाबा ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के चार और विधायक उनके संपर्क में हैं. उन्होंने कहा कि जिस दिन राज्य के मुख्यमंत्री कमलनाथ निर्देश देंगे सभी को कांग्रेस में शामिल करा लिया जाएगा. कंप्यूटर बाबा ने बताया कि सभी चार विधायक बीजेपी से खासे नाराज हैं और किसी भी दिन कांग्रेस में शामिल हो सकते है. बाबा ने किसी भी विधायक का नाम नहीं लिया. हालांकि, बाबा ने इस बात का खुलासा नहीं किया है, कि ये विधायक कौन है और किस क्षेत्र से आते है. बाबा के इस बयान के बाद अभी तक किसी भी पार्टी ने अपनी प्रतिक्रिया नहीं दी है.
देखिये वीडियो – एक मासूम की दर्द भरी कहानी
कम्प्यूटर बाबा केशर बाग रोड इलाके में कान्ह और सरस्वती नदी का दौरा करने पहुंचे थे. इस मौके पर उन्होंने कई वृक्ष लगाए. मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर भी हमला बोला. उन्होंने शिवराज सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए. उन्होंने कहा की सबसे ज्यादा शिवराज सिंह चौहान की विधानसभा क्षेत्र में ही अवैध खनन हुआ है.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






