सिद्धार्थनगर। पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र बस्ती श्री आशुतोष कुमार द्वारा पुलिस लाइन स्थित सभाकक्ष में डाक्टर धर्मवीर सिंह पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर, श्री मायाराम वर्मा अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर, समस्त क्षेत्राधिकारीगण, समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष के साथ गोष्ठी किया गया पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र बस्ती द्वारा सर्वप्रथम गार्द का निरीक्षण किया गया तद्पश्चात मीटिंग में निम्न निर्देश दिये गये.
देखिये वीडियो – एक मासूम की दर्द भरी कहानी
श्रावण मास में पड़ने वाले त्यौहार के मुख्य-मुख्य तिथियों पर शिव मंदिरों में फोर्स लगाये जाने एवं कावडियों के आने-जाने वाले रास्ते पर उनकी सुरक्षा एवं उस रास्ते से आने वाले वाहनों के डायवर्जन करने एवं स्वयं भ्रमणशील रहकर समस्त क्षेत्राधिकारीगण व प्रभारी निरीक्षकों/थानाध्यक्षों को अपने-अपने क्षेत्र में शांति व्यवस्था स्थापित करने हेतु निर्देशित किया गया यदि किसी थाना प्रभारी के क्षेत्र में त्यौहार के दिन किसी प्रकार की कोई घटना हुई तो उसके विरुद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी,चिन्हित टाप 10 अपराधियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया,भूमि विवाद के प्रकरण में भूमि विवाद के समस्त मामले चिन्हित कर राजस्व अधिकारियों के सहयोग से सम्पूर्ण समाधान दिवस में लाकर समाधान कराया जाये,सक्रिय अपराधियों का डोजियर तैयार कर उन पर निगरानी रखी जाये, यदि अपराध में संलिप्तता पाई जाये तो उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाये,पास्को एक्ट के अपराधों में अलग काजलिस्ट बनाकर मुकदमें में विशेष पैरवी करके अपराधियों को सजा दिलाया जाये,दुर्दान्त अपराधियों को चिन्हित करके उनके विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाये, माफियाओं को चिन्हित करके उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाये,महिलाओं एवं छात्राओं को महिला सुरक्षा जागरूकता अभियान को विशेष रूचि लेकर सभी स्कूल,कॉलेजों में एवं क्षेत्र में सार्वजनिक स्थानों पर सुरक्षा के सम्बन्ध में जागरूक किया जाये, बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों में विशेष सतर्कता रखने हेतु निर्देशित किया गया,पूर्व में दिये गये आदेश के अनुसार प्रतिदिन 02 घण्टा पैदल गस्त सार्वजनिक स्थानों पर करने, जनता से संवाद करने एवं अतिक्रमण हटाने के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया,नेपाल बॉर्डर के थाने/ चौकियों को नेपाल बॉर्डर पर आने-जाने वाले व्यक्तियों पर सत्तर्क दृष्टि रखने हेतु निर्देशित किया गया,थाना/चौकी परिसर में खाली स्थानों पर वृक्षारोपण अधिक से अधिक करने हेतु निर्देशित किया गया,थानों की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने हेतु निर्देशित किया गया,एंटी रोमियों स्क्वाड को स्कूल/कॉलेजों के पास घुम रहे रोमियों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






