सिद्धार्थनगर/खेसरहा। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार श्रद्धालुओं ने सावन के प्रथम सोमवार पर राप्ती नदी बाँसी से जल भर कर पैदल यात्रा करके बेलौहा बाजार स्थित बाबा लोकेश्वर नाथ मंदिर मे जलाभिषेक किया। गाजे बाजे के साथ सभी भक्त बाँसी से पद यात्रा करते हुए बेलौहा बाजार तक आये। इस कार्यक्रम मे सभी क्षेत्र वासी और ग्रामीण वासियों ने बढ चढाकर बाबा भोलेनाथ को जल चढाया। इस अवसर पर कमलेश, पप्पू मिश्र, शैलेश पांडेय, रिंकू पांडेय, मनोज कसौधन आदि लोगो ने प्रतिभाग किया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






