सिद्धार्थनगर/बांसी। श्रावण मास के प्रथम सोमवार को राप्ती नदी के तट पर स्थित रानी मोहभक्त लक्ष्मी स्नान घाट पर जल भरने के लिए पहुंचने वाले श्रद्धालु की भारी संख्या को देखते हुए एसडीएम प्रबुद्ध सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी नईम खान मंसूरी, शहर कोतवाल शैलेश कुमार सिंह ने सुबह से ही घाट पर खुद व्यवस्था की कमान संभाली, और श्रद्धालुओं के आने-जाने तक स्वयं देखरेख करते रहे। सावन के प्रथम सोमवार को बांसी क्षेत्र के श्रद्धालु भारी मात्रा में राप्ती नदी पर पहुंचे जहां से जल भरकर सभी शिव मंदिरों पर जलाभिषेक किया। एसडीएम और सीओ के अलावा राप्ती घाट पर उपनिरीक्षक रविकांत मणि त्रिपाठी, शशांक सिंह, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका अरविंद कुमार समेत तमाम जिम्मेदार लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






