लखीमपुर खीरी| शिव अराधना के महापर्व सावन में महीने भर माहौल शिवमय रहता है। जिले के मंदिरों में भगवान शिव के रुद्राभिषेक के लिए भक्तों की भीड़ रहती है। कस्बा गोला जो छोटी काशी के नाम में प्रसिद्ध है यहां वैसे तो रोज हजारों शिवभक्त भगवान शिव का रुद्राभिषेक करते हैं। लेकिन सावन के महीने में प्रत्येक सोमवार को यहां लाखों शिवभक्त उमड़ते हैं। सावन के सोमवार को भोले बाबा के जलाभिषेक को शिवभक्त कांवड़िया रवाना हो गए। कांवड़ियों को कोई परेशानी न हो इसके लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। सावन का प्रथम सोमवार आज है। इसको लेकर शहर से लेकर जिले भर में तैयारियां जोरों पर हैं। जिले के प्राचीन कस्बा गोला गोकर्णनाथ जो छोटी काशी के नाम से भी प्रसिद्ध है। वहां शिव आराधना के विशेष प्रबंध किए गए हैं। इसके लिए प्रशासन ने कांवड़ियों की भीड़ को देखते हुए रुट डायवर्जन भी किया है। सुरक्षा के लिए कस्बे के विभिन्न चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए हैं। गोला मंदिर के समीप तीर्थ की सफाई कराकर उसमें साफ जल भरवाया गया है। जिससे तीर्थ पर आने वालों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो। गोला में बड़े वाहनों का प्रवेश मंदिर की तरफ जाने वाले रास्तों पर बंद कर दिया गया है। सुरक्षा के लिए बड़े पैमाने पर महिला और पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं। भक्तों के रहने और ठहरने के लिए धर्मशालों आदि में भी सफाई व्यवस्था को दुरुस्त किया गया है। कस्बे में भीड़ नियंत्रण के लिए भी पुलिस ने पूरी तैयारी की है। शनिवार की शाम को ही कांवड़ियों के जत्थे पहुंचने लगे। मंदिर के कपाट सुबह चार बजे खोले जाएंगे। पुलिस प्रशासन ने भक्तों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो इसके लिए भारी ताबाद में पुलिसकर्मी तैनात कर दिए गए हैं जो भक्तों को पूजा अर्चना करने में सहयोग करेंगे। दुरुस्त किए गए इंतजाम
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






