लखीमपुर खीरी| जिले में यह घटना सामने आई है यह घटना पसगवां कोतवाली क्षेत्र में पहले सिसोरा नासिर और अब पसगवां की शारदा नहर में ग्रामीणों ने मगरमच्छ को घेर लिया। पुलिस व वनविभाग की टीम को दी गई। सूचना मौके पर सैकड़ो की संख्या में भीड़ जमा हो गई। लोगों ने बताया कि गुरुवार की सुबह पसगवां,किशनपुर अजीत के मध्य पुल के नीचे एक बड़े मगरमच्छ को देखा गया, जिससे हड़कंप मच गया। देखते ही देखते वहां सैकड़ों लोग जमा हो गए। डायल 100 पुलिस को सूचना दी गई जो घंटो मौके पर बनी रही। मगरमच्छ सुबह 10 बजे पुलिया पर देखा गया था, जो 12 बजे एक किलोमीटर दूर हुसैनापुर गांव के निकट पसगवां झाल तक पहुच गया थ। नहर में मगरमच्छ को लेकर वन विभाग की टीम में आये शिव कुमार ने बताया कि जल का जीव है, जल में ही रहेगा। आप लोग अगर भीड़ नही करेंगे तो वह बाहर निकल आएगा। बता दें कि इसी नहर में अक्सर आस पास गांव के सैकड़ों बच्चे नहाने आते हैं। जिससे अब लोगों को भय लगने लगा है। अभी हाल ही में सिसोरा नासिर गांव के तालाब में भी यही मगरमच्छ देखा गया था जिसकी सूचना ग्रामीणों ने दी थी। पसगवां गांव के एक मंद बुद्धि युवक सुशील ने कई बार नहर में छलांग लगा दी जिसे 100 पुलिस ने बमुश्किल में काबू कर घर भेजा। मगरमच्छ की लंबाई 10 फिट के आस पास बताई जा रही है। समाचार लिखे जाने तक मौके पर सैकड़ो लोगो की भीड़ लगी रही। लेकिन मगरमच्छ बाहर नहीं आया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






