सिद्धार्थनगर/खेसरहा। बेलौहा कस्बे और आस पास के लोग छुट्टा पशुओं से परेशान हैं। शाम होते ही झुण्ड के झुण्ड पशु चौराहे पर इक्कठा हो जाते हैं। आम जनता को जहां इन मवेशियों से भय रहता है वही सड़क पर दुर्घटना की भी आशंका बनी रहती है।
ज्ञात हो कस्बे से कुछ ही दूरी पर गौशाला का भी निर्माण हुआ है। पर शायद इन पशुओं के लिए इस गौशाला में जगह नहीं है। जिम्मदारों को भी इस बात की कोई फ़िक्र नहीं है। कस्बे के रहने वाले विशाल पांडेय ने बताया कि शाम होते ही छुट्टा जानवरो का सड़क पर जमावड़ा लग जाता है। कस्बे से 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित अरजी गाँव के लोग भी छुट्टा जानवरों से त्रस्त हैं। अरजी गाँव के निवासी बबलू पांडेय का कहना है कि 20 से 25 की संख्या में छुट्टा जानवर हमारे गाँव में घूम रहे हैं। फसलों का भारी नुकसान हो रहा है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






