सिद्धार्थनगर/खेसरहा। बेलौहा स्थित बाबा लोकेश्वरनाथ मंदिर से 22 जुलाई दिन सोमवार को गाजे बाजे के साथ काँवर यात्रा बाँसी स्थित राप्ती नगर के लिए प्रस्थान करेगी। राप्ती नदी से जल भरकर पुनः पैदल काँवर लेकर बेलौहा बाजार स्थित लोकेश्वरनाथ बाबा का जलाभिषेक किया जाएगा। कार्यक्रम भव्य होगा। उपरोक्त जानकारी युवा मंडल दल के सदस्य मनोज कुमार कसौधन ने दी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






