लखीमपुर खीरी| छोटी काशी गोला गोकरण नाथ में नगर पालिका परिषद के सभागार में आज दिनांक 12 /07/2019 को सावन मेला 2019के सम्बंध में जिलाधिकारी महोदय शैलेन्द्र सिंह और पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती पूनम की अध्यक्षता में हुई बैठक मैं नागरिकों अपने सुझाव रखे। नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष मीनाक्षी अग्रवाल ने नागरिकों से मेले में सहयोग करने की अपील की। नगर पालिका परिषद के प्रांगण में छोटी काशी के सावन मेला के मद्देनजर जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि जिन नलो में पीने योग्य पानी नही है उनको रेड कलर से क्रास कराया जाय,विधुत व्यवस्था में झूलते तारो को सही कराने, भूतनाथ रोड की रास्ता चौड़ीकरण, प्रकाश व्यवस्था सुदृढ़ कराने के भी निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती पूनम ने भारी वाहनों का रूट डायवर्ट करने, कांवड़ रखने हेतु, बेरीकेटिंग और शिविर एक ही तरफ रखने, देर रात तक म्यूजिक, अश्लील संगीत का प्रयोग न करने, समस्या होने पर सूचित करने को कहा, शिविर में पेयजल, लाइट पायलट दवाई की उचित व्यवस्था करने की भी सलाह दी।
नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष मीनाक्षी अग्रवाल ने गोकर्ण तीरथ प्रदूषित पानी से बचाव की दृष्टि से बचाव की दृष्टि से चारों तरफ 1 फुट ऊंची दीवार बनाने साथ ही नागरिकों से मेले में स्वच्छता बनाए रखने के लिए सहयोग की अपील की। साथ ही जिलाधिकारी महोदय से चैती मेले की भांति सावन माह में भी शिव भक्तों श्रद्धालुओं कांवरियों की सुविधाएं नगर को 24 घंटे विद्युत आपूर्ति दिलाने की मांग की। अरविंद पांडे ने कहा सावन मेला भगवान भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए है इसमें सभी का सहयोग जरूरी है। पालिका सदस्य नानक चंद वर्मा ने नगर के चौराहों पर जाम की समस्या से निजात दिलाने भारी वाहनों, कंटेनरो का रूट डायवर्ट कराने, प्लेटफॉर्म मरघट रोड, मिल लाइन में वाहन पार्किंग की व्यवस्था कराने पर जोर दिया। नगर पालिका परिषद गोला के पूर्व सदस्य द्वारिका प्रसाद रस्तोगी ने पेयजल ठहरने की व्यवस्था की सराहना कर कहा कि श्रद्धालुओं के जूते चप्पल उतरवाने की सही व्यवस्था लाइट पानी संकरी गलियों से टूटे पत्थर सही कराए जाएं। मंदिर कमेटी अध्यक्ष जनार्दन गिरी ने कहा कि सावन मेला 17 जुलाई से शुरू है जिसमें प्रत्येक सोमवार को काफी भीड़ होती है शासन की मंशा रूप मंदिर श्रद्धालुओ के दर्शनार्थ खोला और बंद किया जाएगा। पूर्व नगर पालिका सदस्य काशी विश्वनाथ तिवारी ने भूतनाथ मंदिर से पुलिया तक दो बड़े गड्ढे भरवाने लाइट व्यवस्था सही कराने 25 वार्डों से पुलिस मित्र रूपी कमेटी बनाने भूतनाथ मंदिर पर ठहरने की उचित व्यवस्था कराने पर जोर दिया। प्रधानाचार्य महेंद्र त्रिपाठी ने विद्यालय में कम से कम छुट्टियां करने को शासन का सहयोग करने पर जोर दिया। महेश पटवारी ने श्रद्धालुओं को जल चढ़ाने के लिए समय बढ़ाने फूल बेलपत्र के निस्तारण हेतु प्लांट लगाने का सुझाव दिया। पारस प्रसाद मिश्रा ने तीसरी आंख शैतान पर रखने को सचेत किया। हरिद्वार बाजपेई ने व्यापारियों द्वारा अतिक्रमण न करने मंदिर गली में अंडे ना बेचने का सुझाव दिया। प्रधानाचार्य श्रीमती डॉक्टर पूनम वर्मा ने स्वच्छता पर ध्यान देने पर जोर दिया। विनोद स्वर्णकार ने संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखने मांस बिक्री बंद कराने पर जोर दिया। माता प्रसाद केडिया ने छुट्टा जानवरों को निजात दिलाने का सुझाव दिया। बजरंग दल के अशोक जोशी ने बताया हिन्दू संगठनों को दरकिनार किया गया है। और उन्होंने कहा हिन्दू संगठनों को मौका नहीं दिया गया। जब मेले में कोई कांवरियों से विवाद होता है तो हिन्दू संगठन आगे पहुँचते है ना कोई समाज सेवक ना तो कोई नेता तब हिन्दू संगठन ही आगे आता है। संचालन अरविंद गुप्ता रामजी ने किया। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सुनन्दू सुधाकरण, सीओ रविंद्र कुमार वर्मा, प्रभारी निरीक्षक डीपी तिवारी, नगर पालिका परिषद के प्रधान लिपिक राजेश बाजपेई, एस आई संदीप कुमार वर्मा, श्रीशचंद्र त्रिपाठी, विजय महेश्वरी सुरजन लाल वर्मा, बालकृष्ण गुप्ता, बालाजी मिश्र, कैलाश चंद्र गुप्त हेमू शुक्ला, रंजीत सिंह, अमित त्रिपाठी, आलोक तिवारी, विमलेश मिश्रा, सत्रोहन मिश्र, ओमप्रकाश, राधा महेश्वरी, डॉक्टर बी के वर्मा, डॉक्टर के के आदिम, आनंद प्रकाश शुक्ला, रामकृष्ण गुप्ता, डॉक्टर मोहम्मद फारूक, मुकेश गिरी, संजय गुप्ता, एस आई योगेश शंखधर, नवीन श्रीवास्तव, लखपत राम वर्मा, आदि
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






