लखीमपुर खीरी| शौचालय निर्माण के लिए चार महीना पहले खोदा गया गड्ढा ऐसे ही छोड़ दिया गया। बरसात का पानी इसमें भर गया। मंगलवार को खेलते समय एक डेढ़ साल के मासूम की डूबने से मौत हो गई। इस मामले में पंचायत राज विभाग, गांव के प्रधान, सेक्रेटरी और लाभार्थी की लापरवाही सामने आई है। इन सभी की लापरवाही के कारण ही मासूम की मौत हो गई। अब जिम्मेदार एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं। मासूम की मौत से परिवार में कोहराम मचा है। मामला नकहा ब्लॉक के गांव सहिजनी का है। गांव में रहने वाले बालकराम राजपूत के यहां शौचालय बनवाने के लिए करीब चार महीना पहले गड्ढा खोदा गया। इसके बाद निर्माण तो नहीं हुआ इस गड्ढा को ऐसे ही छोड़ दिया गया। सोमवार की शाम को हुई झमाझम बारिश से इस गड्ढे में पानी भर गया। मंगलवार को गांव के ही रामू पाण्डेय का डेढ़ वर्षीय बेटा चुलबुल पाण्डे खेलते समय इस गड्ढे में गिर गया और डूबने से उसकी मौत हो गई। बच्चे को ढूंढते समय जब परिवार के लोग गड्ढे के पास पहुंचे तो उसका शव गड्ढे में देखा। आनन-फानन में उसे निकाला गया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। बताया जाता है कि रामू पाण्डेय के घर से महज डेढ़ सौ मीटर की दूरी पर बालकराम का घर है जहां यह गड्ढा था। मासूम की मौत से पूरे परिवार में कोहराम मच गया। गांव के तमाम लोग मौके पर पहुंच गए। चौकी प्रभारी मानसिंह पाल भी गांव पहुंचे और जानकारी ली।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






