लखीमपुर खीरी|लखीमपुर खीरी के मोहम्मदी,शाम होते ही सजा लेते है मयखाना.हर शाम सजती है यहां महफिलें, जी हा हम बात कर रहे है मोहमदी के रोडबेज बस अड्डे की, जहाँ शाम होते ही रोडवेज के पीछे बने टीन शेड मे शराबी और अराजक तत्वों का जमावडा लगना शुरू हो जाता है, तथा हर गैरजरूरी काम.की वहाँ से शाम होते ही शुरुआत शुरु हो जाती है, लेकिन विभाग की तरफ से शायद कोई चौकीदार होगा लेकिन उनकी भी नजर ऐसे तत्वों पर नही पडती या ऐसे तत्वों के खौफ के कारण कुछ कर पाने मे असमर्थ है, बस अड्डे की इमारत में पीछे जहां यात्रियों के बैठने की जगह है शाम को वहां लगती है शराबियों की महफिल इसी क्षेत्र में है महिला व पुरुषों के लिए सार्वजनिक मूत्रालय व शौचालय शाम 7:00 बजे के बाद कोई महिला नहीं जा सकती शौचालय, या कोई यात्री रात मे कुछ देर वहा रुक बस का इनतेजार भी नही कर सकता, देखने मे आया है कि रोज सुबह बस अड्डे परिसर के चारो ओर देसी व अंग्रेजी शराब के क्वार्टर व बीयर की कैन चारोँ ओर बिखरे नजर आऐगे, इन महाशयो.का समय शाम 7:00 बजे से 11:बजे तक का होता है और खूब करते है मौजमस्ती, जहां एक और दूरदराज शहरों से आने वाले यात्री महिला हो या पुरुष रोडवेज के पीछे जाने से डरते भी हैं,वही नगर का आम आदमी भी वहाँ जाने से कतराता है. लेकिन विभाग द्वारा इस ओर कोई ध्यान कभी नहीं दिया गया सूत्रों की माने तो क्षेत्र के शराबियों के अतिरिक्त और भी शातिर अराजक तत्वों का जमावडा शुरू होकर देर रात तक चलता है, लेकिन जिम्मेदार अपनी जिम्मेदारियों से पीछा छुडाते नजर आ रहे है, बैसे यह रोड वेज शाम होते ही यात्रियों का रोडवेज बस अड्डा न होकर केवल असमाजिक तत्वों का अड्डा बनता जा रहा है, रात मे आप कभी पीछे चले जाईऐ तो आप वहाँ का नजारा और वहाँ मौज मसती करने बालो को देखकर दातों तले अगुली दबाने को मजबूर हो जाऐगे। देखना है कि जनहित मे समाचार और आम आदमी की पीडा का कुछ असर होता है या खुली छूट देकर सब कुछ करने का टिकट देकर मूकसहमति प्रदान करते हैं। ।
लखीमपुर खीरी| रोडवेज स्टाप बना शराबियों और अराजक तत्वों का अड्डा

उत्तर प्रदेश / मोहम्मदी / लखीमपुर खीरी से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार प्रांशु वर्मा , सुधीर गुप्ता की रिपोर्ट