लखीमपुर खीरी| के तहसील गोला गोकर्णनाथ में आज दिनांक 7 जुलाई को राष्ट्रीय किसान मजदूर पार्टी की बैठक निकट विकास चौराहा दुलीचंद वर्मा के आवास में की गई बैठक में दिनांक 27 जून को दिए गए ज्ञापन के अनुसार दिनांक 15 जुलाई को ब्याज सहित गन्ना भुगतान को लेकर गन्ना समिति गोला गोकर्णनाथ में किए जाने वाले धरना प्रदर्शन पर चर्चा की गई। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष अंजनी दीक्षित ने कहा 15 जुलाई को प्रदेश व्यापी आंदोलन किए जाएंगे। हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद कई वर्षों से बकाया गन्ना भुगतान पर ब्याज पूर्व वर्ष का बकाया गन्ना भुगतान नहीं हो पा रहा है। सरकार द्वारा हलफनामा देकर कोर्ट से कहा था कि 7 परसेंट ब्याज का भुगतान खराब स्थिति चीनी मिल द्वारा 12% अन्य मिलों द्वारा ब्याज का भुगतान कराया जाएगा लेकिन अब तक एक भी पैसे ब्याज का भुगतान नहीं हुआ। कार्यकर्ता 15 जुलाई के लिए तैयार रहें और धरना प्रदर्शन का प्रचार-प्रसार भी करते रहे जनपद के सभी किसान भाइयों का धरना स्थल पर आने का आवाहन भी किया। पार्टी के जिला सचिव राजेंद्र वर्मा ने आवारा पशुओं द्वारा फसलों के नुकसान पर मुआवजा दिलाने आवारा पशुओं को गोशाला भिजवाने की मांग की और कहा कि सरकार के आदेश के बावजूद गांव से लेकर शहर तक आवारा पशु नुकसान कर रहे हैं। लेकिन अब तक उन पर कोई कार्यवाही नहीं हो पाई भूपराम वर्मा, महेंद्र वर्मा, श्रवण यादव, बाल गोविंद वर्मा, सुरेश चंद, इंद्रपाल, सरदार हरीसिंह, जसकरण लाल चौधरी, दिलीप कुमार, मनोज कुमार, बोधन लाल, सत्येंद्र कुमार, बालगोविंद राज, अवधेश वर्मा, देव लाल बैरवा, शंकरलाल, परसादी लाल गौतम, पृथ्वीपाल, सगीर अहमद, रोशन लाल वर्मा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






