लखीमपुर खीरी| सीओ के निर्देशन में चलाए गए एंटी रोमियो टीम ने कई मनचलों को विद्यालय के बाहर दबोचा परिजनों को कोतवाली बुलाकर उनके शहजादों की करतूत बताई और उन्हें चेतावनी देकर छोड़ दिया। मालूम हो कि शुक्रवार सुबह 7 बजे से रंग बिरंगे परिधानों में महिला आरक्षियों ने जेपी इंटर कालेज, श्रीकृष्णा इंटर कालेज, पीडी इंटर कालेज, राजकीय कन्या इंटर कालेज के बाहर लड़कियों पर फब्तियां कस कर सरेराह परेशान करने वाले मजनूओं का सामना महिला पुलिस से हो गया। जब तक वह समझ पाते तब तक पुलिस टीम ने दबोच कर गाड़ी में बिठा कर थाने ले आई। रोमियो टीम में शामिल महिला आरक्षी हिना सैनी, निधि सिंह, आरक्षी राहुल गिरी, जितेंद्र सिंह, जैनेन्द्र शर्मा, दिलीप यादव द्वारा पकड़े गए मनचलों को कोतवाली लाकर उनके परिजनों को कोतवाली बुलाया और उनके शहजादों की करतूत बताई जिससे उनकों शर्मसार होना पड़ा। निरीक्षक संजय त्यागी ने सभी को अंतिम चेतावनी देकर युवकों को परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






