खेसरहा ब्लाक परिसर में भारतीय किसान यूनियन की मासिक बैठक हुई। अपने प्रेस विज्ञप्ति में किसान यूनियन ने निम्न माग की है-
बैठक में सामुदायीक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक और फार्मशिस्ट चौधरी को पंचायत में बुलाया जाय।
ग्रामसभा भैसा मरवाटिया आदि गांवों में प्रधानमंत्री आवास के अंतर्गत मनरेगा के तहत अभी तक मजदूरी नही मिली है।
ग्राम सभा सीसहनिया के मटियरीया के आवास की सूची उपलब्ध कराई जाय।
निखोरिया के ग्राम कोईलपाकड आवास की सूचि उपलब्ध कराई जाए।
हरैया और सीसहनिया चौबे गाव के आवास की सूचि जहा पर शौचालय का आधा पैसा मिला है आधा नहीं मिला है उपलब्ध कराई जाए।
किसान सम्मान निधि के तहत 6000 का भुकतान किया जाय।
उपरोक्त मांगे न माने जाने पर किसान यूनियन ने धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी तथा कहा कि इसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशाशन की होगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






