लखीमपुर खीरी जिले के अंतर्गत गोला मोहम्मदी रोड पर अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई है। पुलिस ने रोडवेज बस को कब्जे में कर कोतवाली में खड़ा करा लिया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। गोला मोहम्मदी रोड पर हैदराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम धिरावां के निकट शनिवार की रात पहला हादसा हुआ। ग्राम खोखाय निवासी मातादीन (60) पुत्र जानकी प्रसाद श्रीवास्तव गोला से वापस घर लौट रहे थे कि धिरावां के निकट अज्ञात वाहन ने उनकी साइकिल में टक्कर मार दी जिससे मातादीन की मौके पर ही मौत हो गई।
दूसरी घटना इसी थाना क्षेत्र में रविवार को हुई। शहर के मोहल्ला पश्चिमी दीक्षिताना निवासी फरजन्द अली (65) पुत्र फैजुल्ला साइकिल से छितौनिया स्थिति अपने खेत पर जा रहे थे कि गोला मोहम्मदी रोड पर ग्राम मूड़ा भाई के पास रोडवेज की बस ने साइकिल में टक्कर मार दी जिससे फरजन्द की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने रोडवेज बस को कब्जे में कर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






