सिद्धार्थनगर/उसका। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी दीपक मीणा ने प्रभारी अधीक्षक कक्ष, उपस्थिति रजिस्टर, बायोमैट्रिक मशीन देखा गया। वायोमैट्रिक मशीन खराब मिली उसे ठीक कराये जाने का जिलाधिकारी ने निर्देश दिया। सुशील कुमार अनुपस्थित पाये गये, एक दिन का वेतन अवरूद्ध करने का निर्देश दिया गया। इसके पश्चात डीएम ने ओ0पी0डी0 कक्ष, बाल रोग चिकित्सक कक्ष, चर्म रोग एवं कुष्ठ रोग कक्ष, एक्स-रे कक्ष, जे0ई0/ए0ई0एस0 वार्ड, जनरल वार्ड, महिला वार्ड, लेबर रूम आदि का निरीक्षण किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी दीपक मीणा ने प्रभारी अधीक्षक को अस्पताल परिसर में साफ-सफाई व्यवस्था ठीक कराये जाने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने एम0एन0सी0 रजिस्टर, प्रधानमंत्री मातृत्व योजना, आदि को देखा गया। डा0 एस0एन0आजाद, डा0 बृजेश चन्द, डा0 आर0के0शर्मा, डा0 शैलेश कुमार को मरीजों को बाहर की दवा लिखने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की गयी तथा संबधित डाक्टरों को प्रतिकूल प्रविष्टि दिये जाने का निर्देश दिया गया। इसके पश्चात पूरे अस्पताल परिसर तथा आवासीय भवन का भी निरीक्षण किया। जिलाधिकारी दीपक मीणा ने प्रभारी अधीक्षक को निर्देश दिया कि निष्प्रयोज्य वस्तुओं को नीलाम कराये जाने की कार्यवाही पूर्ण करे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






