लखीमपुर खीरी| उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आदेश जारी कर के 25 जून से सरकारी स्कूल खोलने का फरमान ज़ारी किया था और स्कूलों में साफ सफाई कराने के लिए कहा गया था लेकिन जारी आदेश के बाद भी ब्लाक कुम्भी के प्राथमिक विद्यालय रसूलपुर जंगल, देवकली, बांसगांव, तीनो स्कूल बंद मिले सरकारी स्कूल नहीं खोला गया। भले ही जनपद में बेसिक शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों को 25 जून से खोलने के लिये आदेश जारी किया हो लेकिन ब्लाक कुम्भी में एक सरकारी स्कूल कोटवारा में खोला गया। खण्ड शिक्षा आधिकारी द्वारा आदेश जारी करके हर हाल में 25 जून को विद्यालयों को खोलने को कहा था साथ ही सभी प्रधानाचार्य को अपने-अपने विद्यालयों की रिपोर्ट कार्यालय भेजने के निर्देश दिए थे। अगर कोई विद्यालय 25 जून को नहीं खोला जाएगा तो पहले स्पष्टीकरण मांगा जाएगा। वहीं संतोषजनक जवाब न देने पर नियमानुसार कार्रवाई की जायेंगी लेकिन पूरे ब्लाक में शासन द्वारा स्कूल खोलने के आदेश का कहीं भी असर नहीं दिखा। जब इस मामले में खण्ड शिक्षा आधिकारी को फोन किया गया तो फोन स्विच ऑफ बता रहा था। इस कारण बात नहीं हो सकी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






