लखीमपुर खीरी | के जंगबहादुरगंज पसगवां कोतवाली क्षेत्र में बेजुवान जानवरो को अबैध तरीके से खुलेआम काट कर मांस बेच रहे एक व्यापारी को पसगवां पुलिस ने फटकारा जंगबहादुरगंज कस्बा में शासन की मंशा के विरुद्ध गलत तरीके से हाइवे के किनारे आबादी के बीच बेजुवान जानवरो को खुलेआम काटकर बेच रहे। कस्बा के एक व्यापारी को पुलिस ने जमकर फटकारा। इस दौरान व्यापारी को पसगवां कोतवाली प्रभारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि अभी तो मैं तुमसे ये नही पूछ रहा हु की मजरे तुम्हारे पास लाइसेंस है या नही लेकिन ये जो तुम्हारी गलत तरीके से दुकान चल रही है इसे बैध तरीके से चलाओ। मानक के अनुरूप अगर अबकी बार दुकान नही चलती मिली तो सख्त कार्यवाही की जाएगी। बताते चले जंगबहादुरगंज कस्बे में प्राइवेट सब्जी मंडी, हाइवे के किनारे, रेलबे स्टेशन पुराने फाटक के पास व जंगबहादुरगंज में उदयपुर गांव के निकट अबैध तरीके से दुकानें संचालित है। अबैध तरीके से मन्दिर व स्कूल के पास चल रही मांस की दुकानों को लेकर पहले भी कस्बा के भाजपा कार्यकर्ताओं ने इसकी शिकायत शासन प्रशासन से की थी। उसके बाद यह दुकानें तुरंत ही प्रभाव से बंद भी हो गई थी लेकिन फिर दोबारा ये दुकानें संचालित हो गई है। कस्बा में जिस दुकान पर पसगवां पुलिस ने व्यापारी की फटकार लगाई है वो दुकान भी तालाब पर तालाब को पाट कर अबैध तरीके से बनाई गई है। जिसको लेकर प्रशासन से कई शिकायतें की जा चुकी है लेकिन तालाब पर अबैध कब्जा प्रशासन की लापरवाही के चलते बरकरार है। जिस पर प्रशासन मूक दर्शन के सिवा और कुछ नही है। सिर्फ कागजों पर ही कार्यवाही का तरीका अपना रहा है। और शासन की मंसा पर बकरकसो के साथ साथ प्रशासन भी लीपा पोती में जुटा हुआ है इसके अलाबा सल्लिया, बरखेरिया जाट,अजवापुर आदि जगहों पर बिना लायसेंस के अवैध तरिके से धडल्ले से बेजुबानों को काटा जा रहा। लेकिन प्रशासन बेचारा खाना पूर्ति के सिवा कुछ नही कर रहा है और योगी सरकार की मंशा पर लगातार पानी फेर रहा है। जिसका जीता जागता उदाहरण है तालाबो पर अबैध कब्जा शिकायत के बाबजूद भी बरकरार सरकार के आदेश के बाबजूद नियम विरुद्ध बेजुबानों का लगातार खुलेआम काटा जाना। ग्राम सभा सल्लिया की सरकारी बाजार सहित अन्य जगहों पर मुकदमा, जुर्माना आदि के बाद भी अबैध कब्जा आज तक नही हटा। जो प्रशासन की लचक व्यवस्था साफ दिखा रहा है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






