लखीमपुर खीरी| के अंतर्गत गोला गोकरननाथ क्षेत्र के कस्बे में ममरी रोड पर एक बक्शा पड़ा मिला जिससे इलाके में हड़कंप मचा रहा। पुलिस को सूचना दी गई। जब पुलिस मौके पर पहुंची और बक्शे को खुलवाया तब लोगों ने राहत की सांस ली। रविवार की सुबह कस्बे की ममरी रोड पर एक लोहे का बक्शा बीच रोड में पड़ा था। जिसे देख वहां इलाके की तमाम भीड़ जमा हो गई। तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हुईं, पर कोई भी बक्शे में हांथ लगाने का साहस नहीं जुटा पा रहा था। हैदराबाद पुलिस को सूचना दी गई। अजान चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचे और बक्शे को खुलवाया तो उसमें टोना टोटका निकला। बक्शे में दो नारियल, 11 रुपए, लकड़ी का पाटा और लाल कपड़ा रखा था जिसे फेकवा दिया गया है। बक्शा खुल जाने पर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






