बाराबंकी। हैदरगढ़ स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के बारा गांव के निकट सड़क किनारे एक अज्ञात युवक का शव मिलने से गांव सहित इलाके में हड़कंप मच गया। चौकीदार की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने वीडियोग्राफी कराने के बाद शव को कब्जे में ले लिया पहचान के तमाम प्रयास किए गए लेकिन कोई पता नहीं चलने पर लाश पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दी गई है। जानकारी के मुताबिक बारा अवसानेश्वर रोड पर बारा गांव के निकट स्थित शिव मंदिर के पास एक 26 वर्षीय युवक का शव संदिग्ध अवस्था में पड़ा मिला है। शनिवार सुबह जब गांव के लोग शौच आदि के लिए बाहर निकले तो उक्त युवक की लाश देखी इसकी सूचना गांव में फैलते ही तमाम गांव वासी मौके पर जमा हो गए बारा निवासी चौकीदार खलील अहमद नए घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक जांच पड़ताल के बाद शव को कब्जे में ले लिया गांव वासियों व चर्चा के मुताबिक उक्त युवक की हत्या कर शव यहां फेंके जाने का अनुमान लगाया जा रहा है मृतक लाल शर्ट वह केवल अंडरवियर पहने हुए हैं जामा तलाशी में कोई ऐसे कागजात नहीं मिले हैं जिससे उसकी पहचान की जा सके पुलिस ने बताया कि शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भेजा गया है पोस्ट मार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






